पंकज यादव ने पलामू रजिस्ट्री ऑफिस में वर्षों से जमे प्रधान लिपिक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा

पंकज यादव ने पलामू रजिस्ट्री ऑफिस में वर्षों से जमे प्रधान लिपिक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा

पलामू । जिला स्थित निबंधन कार्यालय पलामू में वर्षों से कार्यरत प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार दूबे के स्थानांतरण व संपत्ति की जांच को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है ।

सोशल एक्टिविस्ट पंकज कुमार यादव ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि पंद्रह वर्षों से लगातार प्रदीप कुमार पलामू निबंधन कार्यालय में जमे हुए हैं । पत्र में पलामू में अवैध जमीन की रजिस्ट्री में प्रदीप कुमार की संलिप्तता की बात कही गयी है । पंकज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ दो साल के लिए प्रदीप कुमार पलामू निबंधन कार्यालय से दूर रहे वरना 1991 से लगातार वो पलामू में जमे हुए हैं । इनके सामने कितने ही रजिस्ट्रार आये और गए । पलामू में गैरमजरुआ, प्रतिबंधित भूमि सहित आदिवासी भूमि की रजिस्ट्री हुयी है । बाद में उसका म्यूटेशन और शिकायत व जांच होने पर रजिस्ट्री रद्द भी हुई है । अवैध रजिस्ट्री के पूरे प्रकरण में प्रदीप कुमार के हाथ होने की बात कही गयी है ।

पंकज ने कहा है कि पूर्व में भी कई लोगों ने प्रदीप कुमार के भ्रष्टाचार पर शिकायतें दर्ज करवाई हैं लेकिन उन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो पायी है । मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने आरटीआई का जवाब समेत पूर्व में अन्य लोगों द्वारा की गयी शिकायत की प्रति भी उपलब्ध करायी है तथा इस पूरे प्रकरण में एसआईटी गठन कर प्रदीप कुमार दूबे की संपत्ति तथा उक्त कार्यालय से हुए अवैध रजिस्ट्री के जांच की मांग की है ।