पलामू : आसमान से बरसी आफत में तीन लोगों की मौत और 4 घायल

पलामू : आसमान से बरसी आफत में तीन लोगों की मौत और 4 घायल

-- कविलास मंडल

पलामू जिले में आसमानी बिजली ने आज तीन लोगों की जान ले ली । समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में आंधी और बारिश के बीच हुई वज्रपात की वजह से मां-बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कुमारी वज्रपात की झटके से गम्भीर रूप से घायल हो गईं। मरने वालों में लखन साव की 38 वर्षीय पत्नी चिंता देवी और 14  वर्षीय 7 क्लास की छात्रा पूजा कुमारी का नाम शामिल है। जबकि उसी गांव की 12 वर्षीय 6 क्लास की छात्रा शारदा कुमारी वज्रपात के झटके से गम्भीर रूप से घायल बताई जाती है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी शारदा कुमारी को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि दोनों मृतक के शव को हरिहरगंज सीएचसी लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में मौके पर पहुंची हरिहरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की कड़क इतनी तेज थी कि लोग घरों में दुबक गए। जबकि इस दौरान  मवेशी चराने के क्रम में दोनों मां -बेटी वज्रपात से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे जा छिपे। जहां वज्रपात की चपेट में आ गए और जान गवां बैठे।

छतरपुर में भी एक की मौत, 3 घायल

जिले के छतरपुर इलाके में भी करीब आधे घंटे तक जबरदस्त वज्रपात हुआ है । तेज बारिश और गर्जन के बीच रामगढ़ के अर्जुनडीह गांव में वज्रपात से एक बच्चे की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं महेन्द्रा पेट्रोल पंप के पास हुए वज्रपात की घटना में नावा बाजार का एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया जो बारिश से बचने के लिए होटल में खड़ा था । वहीं पर खड़े दो स्थानीय लोग भी मामलू रूप से घायल हुए हैं ।