पलामू : पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक ने कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए कसी कमर, पीसीसी पथ का भी उद्घाटन किया

Palamu: Former MP and Chhatarpur MLA also laid the foundation stone for the Kovid vaccination awareness, the PCC path

पलामू : पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक ने कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए कसी कमर, पीसीसी पथ का भी उद्घाटन किया

-- समाचार डेस्क
-- 9 जून 2021

कोविड-19 टीकाकरण व मास्क के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने को लेकर आज अनुमंडल अधिकारी छतरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मीडियाकर्मी और गणमान्य लोगों के साथ में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शपथ लिया गया । छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में  जागरूकता लाने को रणनीति तय की गई।

कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाकर लोगों को घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई। साथ ही टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से शपथ लिया गया कि सबसे पहले स्वयं टिका लें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें । अनुमंडल अधिकारी ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा।

पूर्व सांसद व पलामू भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर सजगता बेहद जरूरी है। लोगों को जागरूक करने में मीडियाकर्मी, शिक्षक, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार, स्वास्थ्यकर्मी और शिक्षित लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है ।

इस जागरूकता कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, अशोक जी, सतेंद्र जी, भीम सिंह, जगदीश यादव, जितेंद प्रसाद, अशोक तिवारी, विवेक सिंह इत्यादि शामिल हुए।

पीसीसी पथ का उद्घाटन

छतरपुर प्रखंड के सुशीगंज पंचायत के गम्हरिया गांव में  विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार की उपस्थिति में ग्राम गम्हरिया में पीसीसी पथ का उद्घाटन किया गया। गम्हरिया गांव के ग्रामीणों ने विधायक व पूर्व सांसद को अपने गांव का भ्रमण कराया । गांव मे जो रास्ता खराब था, उसे ग्रामीणों ने दिखाया व अनुरोध किया कि  यह रास्ता हम लोगों के लिए जरूरी है । विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं जल्द ही इस कार्य को पूरा करने का प्रयास करूंगी । पूर्व सांसद मनोज कुमार इस दौरान कोरोना पीड़ित परिवारों से भी मिले और उनसे बातचीत की।

विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है । सावधानी जरूरी है। सभी लोग कोरोना का टीका लगवायें और सुरक्षित रहें।

इस अवसर पर गम्हरिया के अनिल यादव, संतोष यादव, राजाराम यादव, जनेश्वर यादव, सुरेश यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष शंभू यादव, भोला यादव, अशोक जी, सुदामा प्रसाद, अशोक तिवारी विवेक सिंह, अजीत मेहता इत्यादि उपस्थित थे।