भतीजी के एकतरफा प्यार में पागल चाचा ने ढाया कहर : स्कूल से लौटते वक्त लड़की की निर्मम हत्या कर पिस्तौल उसके पेट पर छोड़ा
-- संवाददाता
-- 30 नवंबर 2021
खरौंधी (गढ़वा) । मंगलवार को करीवाडीह हाई स्कूल से पढ़कर घर वापस लौट रही 9वीं की छात्रा शबनम खातून को उसके चचेरा चाचा इम्तियाज़ अंसारी ने गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी । शबनम खातून स्कूल से पढ़ाई करके लगभग 12:30 बजे घर वापस जा रही थी। मृतका के घर से स्कूल के बीच सुनसान पगडंडी रास्ता है । मृतका स्कूल से उसी रास्ते अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की और एक छोटे लड़के के साथ घर लौट रही थी । जैसे ही शबनम करीवाडीह पंचायत के गड़ई टोला के पास पहुंची, आरोपी इम्तियाज़ अंसारी पहले से घात लगाकर बैठा था। उसके पास चाकू व बंदूक देखकर सभी भय से भाग गये। लेकिन उसने हथियार का भय दिखाकर शबनम खातून को पकड़ लिया। शबनम खातून भी आरोपी से जान बचाकर भागी। लेकिन कुछ दूर भागने के बाद दुबारा उसे फिर पकड़ लिया। फिर उसने पकड़कर शबनम खातून को जमीन पर पटक दिया। मृतका शबनम खातून को जमीन पर गिरते ही पहले चाकू से वार किया । शबनम के मरने के बाद आरोपी उसके पेट पर रिवाल्वर छोड़कर भाग गया।
घटना की खबर प्रखंड में आग की तरह फैल गयी । शव को देखने के लिये घटना स्थल पर सैकडों ग्रामीण पहुंच गये। घटना की सूचना थाना प्रभारी अभय कुमार को दी गयी । अभय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही थाना प्रभारी ने इसकी सूचना श्रीवंशीधर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी को दिया। श्रीवंशीधर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा ।
यह है वहशी और हत्यारे प्रेमी के एकतरफा प्रेम की कातिल कहानी
खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह गांव का इम्तियाज अंसारी गांव की 9 वीं कक्षा की छात्रा शबनम खातून से एकतरफा प्यार करता था । उसने शबनम को छेड़ना शुरू किया तो शबनम ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की । लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों से बात की। उसके बाद लड़का को गुजरात भेज दिया गया । इम्तियाज एक साल बाद दो दिन पूर्व ही घर लौटा था । घर पहुंचते ही वह फिर से लड़की को छेड़ने लगा । इस दौरान लड़की से उसकी बहस हो गयी । उसने लड़की पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया । शादी नहीं करने पर गोली मार देने की धमकी दी थी और कहा कि इसके लिए ही उसने एक पिस्टल और 20 कारतूस सुरक्षित रखा है । लड़की ने ये सारी बातें भी अपने पिता को बतायी । इसकी शिकायत लड़के के पिता से की गई । लड़के के पिता ने इस करतूत के लिए अपने पुत्र की पिटाई कर दी थी । पिटाई के बाद लड़का बौखला गया और लड़की की हत्या करने का मन बना लिया । मंगलवार को लड़की भलुही हाई स्कूल में पढ़ने गयी थी । पढ़ाई पूरी कर अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी । इम्तियाज पहले से ही रास्ते में पड़ने वाले एक सुनसान स्थान पर घात लगाकर बैठा था । लड़कियों के समीप आते ही वह सामने आ गया और शबनम को पकड़ लिया । शेष छात्रायें डर से भाग गयीं । उसके बाद इम्तियाज ने पहले चाकू से शबनम को जख्मी कर दिया । बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी ।
2 वर्ष पहले से ही शबनम से शादी के लिए दबाव बना रहा था हत्यारा
लड़की की दादी चानो खातून और मां सकीना बीवी का कहना है कि गोतिया इन्तयाज अंसारी 2 साल पहले से ही शबनम को साथ रखने का दबाव बना रहा था। हमारी लड़की और हम सभी ने इसका विरोध किया। साथ नहीं रखने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दिया था। हमेशा हमारी लड़की को गलत नीयत से घूरता रहता था। लेकिन मेरी बेटी हमेशा उसका विरोध करती रहती थी। आज सुनसान पाकर मेरी बेटी की चाकू तथा गोली मारकर उसने हत्या कर दी ।