डीसी के जनता दरबार में आयी शिकायत : रोजगार सेवक टीसीबी का गड्ढा भर कर उस भूमि पर बागवानी कर रहा है

डीसी के जनता दरबार में आयी शिकायत : रोजगार सेवक टीसीबी का गड्ढा भर कर उस भूमि पर बागवानी कर रहा है

पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में सतबरवा प्रखंड के ग्राम पंचायत बकोरिया के उप मुखिया समता देवी ने रोजगार सेवक पर आरोप लगाई कि रोजगार सेवक अपने रैयती जमीन में बने टीसीबी का गड्ढा भर कर उक्त भूमि पर बागवानी योजना का संचालन कर रहा है, जिसकी शिकायत उपमुखिया ने उपायुक्त से की। इसी तरह तरहसी थाना क्षेत्र के दिव्यांग जितेंद्र कुमार ने उपायुक्त से ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाने का गुहार लगाया। इसी तरह छतरपुर थाना क्षेत्र के विष्णुदेव यादव और पिपरा थाना क्षेत्र के बसंती देवी ने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इसी तरह छतरपुर थाना क्षेत्र के मीना देवी ने उपायुक्त से विधवा पेंशन देने की गुहार लगाई। इसी तरह हैदरनगर थाना क्षेत्र के प्रताप चंद्र ने उपायुक्त से शिकायत किया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण स्वीकृत हो जाने के पश्चात ऋण नही मिला। इसी तरह पांडु थाना क्षेत्र के काजल कुंवर ने उपायुक्त से निवेदन किया कि मेरे पति की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई है इसलिए आपदा राहत कोष से सहायता राशि देने की कृपा करें।

आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।