नौडीहा बाजार के युवक की दुर्घटना में मौत

नौडीहा बाजार के युवक की दुर्घटना में मौत

छतरपुर (पलामू) । नौडीहा बाजार के बसंत चंद्रवंशी के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हो गयी है । यह घटना छतरपुर-पांडू रोड में खजुरी पिकेट के आगे जामुन के पेड़ के समीप हुई है । बताया जा रहा है कि दीपक का मोटरसाइकिल एक पोल से जा टकराया । मृतक के पिता का नौडीहा बाजार में श्रीराम चौक के समीप मिठाई दुकान  है ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को रिकवर कर लिया है । स्थानीय लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी । मृतक की पत्नी छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं ।