एमएमसीएच में बच्चा जनने के बाद हुई महिला की मौत : देखिये परिजनों ने और जन प्रतिनिधि ने क्या कहा
बिश्रामपुर (पलामू) । प्रखंड के केतात गांव की एक महिला की मौत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो गया । मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में सरकारी एंबुलेंस से महिला का शव उसके घर भिजवाया जहां पर आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस ड्राइवर को बंधक बना लिया । मृतक के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हुई है ।
गुरुवार की रात लगभग 12 बजे केतात गांव निवासी पिंटू ठाकुर की पत्नी रीना देवी को प्रसव पीड़ा की स्थिति में मेदिनीनगर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां ऑपरेशन से डिलीवरी भी हुआ। इसके बाद महिला का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और मौत हो गई। फिर सरकारी एंबुलेंस से महिला का शव केतात गांव भेज दिया गया जहां सरकारी व्यवस्था व चिकित्सकों की ओर से लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को बंदी बना लिया।
मृतका के पति पिंटू ठाकुर ने रेहला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर परिवार वालो को ढांढस बंधाया। आर्थिक मदद भी की। परिजनों ने श्री चंद्रवंशी को मामले से अवगत कराते हुये न्याय की गुहार लगाई। डॉ चंद्रवंशी ने दूरभाष पर सीएस से बात कर मामलों को गंभीरता से लेते हुये उचित कार्रवाई करने की बात कही।
रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार भी मामले की जानकारी के लिए मृतक के घर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं । घटना की खबर सुनते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील चौबे उर्फ टिकैत चौबे, राजीव रंजन ठाकुर, सेठ चौबे, रमेश ठाकुर, नवीन चौबे, पूर्व मुखिया पति चंद्रप्रकाश चौबे, उदय दुबे सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे ।