गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में बहु विषयक शिक्षा और कैरियर के अवसर विषय पर वेबिनार आयोजित

छतरपुर (पलामू)। गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल महाविद्यालय में "बहु विषयक शिक्षा और कैरियर के अवसर : एक साथ कई विषय पढ़ने की सुविधा, विभिन्न कैरियर विकल्पों के लिए इसकी उपयोगिता" विषय पर ऑनलाइन नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार के मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बहु विषयक अध्ययन की अवधारणा को विस्तार से समझाया और बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी अब एक साथ विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि विषयों का अध्ययन कर विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं।
कॉलेज के सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय की शिक्षा प्रणाली को लचीला बनाते हुए विद्यार्थियों को बहुविषयक शिक्षा प्रदान करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में न केवल ज्ञान की व्यापकता आएगी, बल्कि वे अपने रुचि के अनुसार बेहतर करियर विकल्पों का चुनाव भी कर सकेंगे।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के अकादमिक और व्यावसायिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने वेबिनार के मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहु विषयक शिक्षा भविष्य की नींव है, और कॉलेज इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में देश भर से अन्य विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वेबिनार में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया तथा 100 से अधिक प्रतिभागी ऑनलाइन रूप से उपस्थित रहे।