21 अगस्त को भारत बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने की बैठक
क्रीमी लेयर को आरक्षण देने की समीक्षा करने के सुप्रीम कोर्ट के वक्तव्य पर विरोध स्वरूप आगामी 21 अगस्त को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद रखने का आह्वान किया है ।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को संपूर्ण बंदी करने की घोषणा
मेदिनीनगर । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू जिला के बैनर तले अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास डालटनगंज में एक बैठक कर 21अगस्त 2024 को संपूर्ण भारत बंद के समर्थन में पलामू जिला को भी पूर्णतः बंद कर बंदी को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया एवं शांति पूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने पर जोर दिया गया ।
बंदी की पूर्व संध्या पर डालटनगंज शहर में पैदल मार्च कर मशाल जुलूस निकाल कर छ: मुहान पर नुकड़ सभा किया जाएगा । उसके बाद 21 अगस्त 2024 को शुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बंदी को सफल बनाया जाएगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू के अध्यक्ष संदीप पासवान एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू के संरक्षक राम दयाल राम ने की । बैठक में शत्रुघ्न कुमार शत्रु, मुनी राम, बालेसर राम हरिजन सहित काफी संख्या में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संगठन के पदाधिकारी लोग उपस्थित थे ।
बंदी को लेकर संविधान सुरक्षा मंच ने की बैठक, मुख्यमंत्री से मांगा समर्थन
छतरपुर प्रखंड के रामगढ़ में संविधान सुरक्षा मंच पलामू की बैनर तले 21अगस्त 2024 को भारत बंद की समर्थन में रविवार को बैठक किया गया। जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा एससी एसटी के आरक्षण के वर्गीकरण के लिए राज्य सरकार को निर्णय लेने के लिए निर्देश दिया गया है। इस पर चर्चा करते हुए संविधान सुरक्षा मंच के अध्यक्ष संदीप सरकार ने बताया कि एसटी एससी के आरक्षण में वर्गीकरण बिल्कुल गलत है यह भारतीय संविधान के विरुद्ध है। इस निर्णय के खिलाफ 21 अगस्त 2024 को सभी लोगों को आवाज उठाने की जरूरत है। साथ ही SC/ST विभिन्न सामाजिक संगठन तथा कई राजनीतिक दल के द्वारा भारत बंद बुलाया गया है। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर पलामू प्रमंडल समेत पूरे झारखंड में एससी एसटी के विभिन्न संगठन भीम आर्मी, संविधान सुरक्षा मंच, भीम सेना, युवा एकता मंच सहित अन्य संगठन के लोग बड़ी संख्या में उक्त तारीख को सड़क पर उतरेंगे। जिसमें पलामू एवं गढ़वा समेत राज्य के माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित की गई है, एक तरफ कार्यक्रम करना एवं दूसरी तरफ आरक्षण के क्रिमी लेयर की विरोध में भारत बंद करना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान भारी व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए संविधान सुरक्षा मंच पलामू के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पलामू प्रमंडल में अपने आयोजित कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए एक पत्र लिखा गया तथा अनुरोध की गई कि अपने कार्यक्रम को रद्द कर संपूर्ण भारत बंदी में अपना योगदान सुनिश्चित की जाए तथा समर्थन दें।
इस मौके पर सचिव रविंद्र राम, महासचिव शिवनंदन राम उर्फ छोटू दास, कोषाध्यक्ष राजेश्वर राम,संजय राम, रामजन्म कुमार, सरवन, जगदीश राम, दिनेश कुमार, अमरनाथ राम, जोगेंद्र कुमार, प्रेमचंद कुमार, संजय कुमार,अमरेश कुमार, सनी कुमार, देवव्रत कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।