अपने प्रेमी के साथ बेटी के सामने ही करती थी गंदा काम और बेटी को भी प्रेमी के साथ संबंध बनाने का देती थी दबाव : पढ़िये नैतिक मूल्यों के गिरावट की पलामू प्रमंडल से यह बड़ी खबर

अपने प्रेमी के साथ बेटी के सामने ही करती थी गंदा काम और बेटी को भी प्रेमी के साथ संबंध बनाने का देती थी दबाव : पढ़िये नैतिक मूल्यों के गिरावट की पलामू प्रमंडल से यह बड़ी खबर

-- अरूण कुमार सिंह

गढ़वा के कांडी थानाक्षेत्र से मानवता को शर्मसार और रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है । एक 15 वर्षीया नाबालिग किशोरी की मां का अवैध संबंध जिस व्यक्ति था, उसके साथ, बेटी के सामने ही वह गंदा काम करती थी और अपनी नाबालिग बेटी पर भी दबाव बनाती थी कि वह भी उसके प्रेमी के साथ संबंध बनाये । लेकिन बेटी से यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने थाना में लिखित शिकायत कर दी । इसके बाद पुलिस ने किशोरी की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

पूर्व का जालसाज और फरेबी है आरोपी

प्रेमी का नाम रंगनाथ उर्फ रघुनाथ यादव है जो कांडी थानाक्षेत्र के पिपरडीह गांव का रहने वाला है । यह व्यक्ति पूर्व से ही जालसाज और फरेबी है । इस व्यक्ति पर पूर्व से ही यह आरोप है कि इसने एक महिला के नाम पर लोन ले लिया था (केस नंबर 112/24)। 7 महीना पहले पीड़ित महिला आत्महत्या कर चुकी है और इस संबंध में भी उक्त व्यक्ति पर एक मुकदमा चल रहा है ।

उस काली रात की स्याह कहानी...

रंगनाथ की बुरी नजर उस बच्ची पर भी थी और मां भी खुद चाहती थी कि ...। पीड़िता ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह आज के डिजिटल दौर में हो रहे नैतिक मूल्यों में अंतिम गिरावट को दर्शाता है ।

किशोरी ने लोगों को बताया था - "एक रात वह कुछ काम से अपने बिस्तर से उठी । दूसरे घर में लाइट जल रहा था और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था । अंदर से अजीब अजीब आवाजें आ रहीं थीं । वह उस कमरे के अंदर गयी । उसकी मां रंगनाथ के साथ हमविस्तर थी । उल्टी पांव वह लौटने को ही थी कि उसकी मां ने उसे वहां जबरदस्ती बिठा लिया और बोली कि देखो और देखकर मजा लो कि हमलोग क्या कर रहे हैं.... "

पीड़िता ने बताया था कि इसके बाद रंगनाथ उसके साथ जोर जबरदस्ती करता और संबंध बनाने का दबाव डालता । मां भी उसके गलत हरकत में उसके साथ होती । मां अक्सर उसके सामने ही गंदा काम इसलिए करती थी ताकि यह सब देखकर वह भी राजी हो जाए ! किशोरी यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी । इज्जत बचाने के लिए उसने अपना घर छोड़ दिया और अपनी चाची के यहां रहने लगी । उसने सारी कहानी परदेश में मजदूरी कर रहे अपने पिता को बतायी । उसका बाप घर आया और फिर उसे लेकर वह थाना गयी ।

थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना कांड संख्या 09/25, दिनांक 31 जनवरी 2025 को धारा- 74/75/351(2)BNS , 8/12/10/18 pocso Act  दर्ज करते हुए, कांड अनुसंधान पु0अ0नि0 जुली टुडू के द्वारा किया गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है ।