केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा : झारखंड में माटी बेटी और रोटी है संकट में : समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे पलामू का अरहर : सरकार बनते ही देंगे करीब 3 लाख को नौकरी

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा : झारखंड में माटी बेटी और रोटी है संकट में : समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे पलामू का अरहर : सरकार बनते ही देंगे करीब 3 लाख को नौकरी

पलामू । मेदिनीनगर में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा का समापन था । इस अवसर पर शिवाजी मैदान में आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी व प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी शामिल हुए । कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पलामू के NIC सभागार से हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट के एक्सटेंशन भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया । मीडिया से कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन का लक्ष्य और प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पलामू में अरहर का पैदावार खूब होता है । सरकार इसे समर्थन मूल्य पर खरीदेगी ।

झारखंड में माटी, बेटी और रोटी खतरे में : शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी संकट में है। माटी, बेटी और रोटी को केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बचा सकती है। श्री चौहान ने कहा कि, माटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि, झारखंड से कोयला बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है। बेटी इसलिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और हमारी बेटियों से शादी कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।  सोरेन सरकार विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है उनके आधार कार्ड बनवा रही है। रोटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि जेएमएम सरकार, नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का वादा करने के बाद भी पिछले पांच सालों में एक भी नौकरी और भत्ता नहीं दे सकी है। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है।  चौहान ने कहा कि, बीजेपी की सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे और झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करेंगे।

यह फिजिकल टेस्ट है या हत्या ?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड सरकार नौकरी के लिए जो फिजिकल टेस्ट करवा रही है वह फिजिकल टेस्ट नहीं, हत्या है । सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को कड़ी धूप में 10-10 किलोमीटर तक दौड़ा दिया गया जिससे कई बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । बीजेपी की सरकार बनते ही हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे ।

सरकार बनते ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट को देंगे 2 हजार रूपये महीना

श्री चौहान ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा को 2 साल तक 2 हजार रुपये महीने की राशि दी जाएगी। झारखंड की जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है। इन्होंने मिलकर जल संपदा, वन संपदा और खनिज संपदा से भरपूर, सुंदर प्रदेश को खोखला कर दिया है।

2 लाख 87 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख 87 हजार से ज्यादा खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। कैलेंडर बना कर तय करेंगे कि, किस तारीख को परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और किस दिन जॉइनिंग होगी। उन्होंने कहा कि, जेएमएम सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है । यहां 17 बार पेपर लीक हुए हैं, और परीक्षाएं रद्द हुई हैं। ये झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं, पेपर लीक मोर्चा बन गया है। पेपर लीक की भी जांच की जाएगी।

परिवर्तन यात्रा सभा समापन के दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, विश्रामपुर विधायक राम चन्द्र चन्द्रवंशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, ज़िला अध्यक्ष अमित तिवारी, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, जिला महामंत्री ज्योति पांडेय, मंगल सिंह समेत सैंकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।