पलामू में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

पलामू में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

मेदिनीनगर । पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी कला में वज्रपात से एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकी दूसरी महिला गम्भीर रूप से घायल है ।‌घायल महिला को परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है ।

वज्रपात की एक और से घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर में हुई है । वहां से भी एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही होने की सूचना मिल रही है।

उक्त सभी महिलाएं खेत में धनरोपनी कर रहीं थीं । ये घटनायें सोमवार की शाम 5 बजे के बाद की हैं ।