बिहारी नाम के दो लोग जंगली इलाके में खेल रहे थे बड़ा अवैध खेला : पुलिस ने जब छापेमारी की तो दंग रह गयी

बिहारी नाम के दो लोग जंगली इलाके में खेल रहे थे बड़ा अवैध खेला : पुलिस ने जब छापेमारी की तो दंग रह गयी

छतरपुर (पलामू) । छतरपुर थाना अंतर्गत एक सुदूरवर्ती गांव है केरकी खुर्द । यहां पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी करके नकली अंग्रेज़ी शराब बनानेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों का लेबल लगा हुआ छोटी बड़ी बोतलों में भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब, खाली बोतलें, विभिन्न शराब कंपनियों का लेबल, एक्साइज विभाग का स्टीकर और ढक्कन आदि बरामद किये हैं । पुलिस ने इस मामले में बाप और उसके दो बेटों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

बाप के साथ दोनों बेटे भी करते थे यह अवैध काम

संबद्ध मामले में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को देर शाम केरकी खुर्द गांव के टोला चिरैयाटांड़ में लाल बिहारी सिंह पिता स्वः खेदु सिंह के घर पर छापामारी की गयी जिसमें उनके घर से उक्त सामान बरामद हुए । बड़ी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने का सामान मिलने पर इस धंधे में लिप्त और वहां मौजूद लाल बिहारी सिंह तथा चेराईं कुटिया मोड़ निवासी आनंद प्रसाद एवं अजय प्रसाद (दोनों पिता- बिहारी प्रसाद, चेराईं) को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार लालबिहारी से कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि इस व्यवसाय में उनके साथ चेराईं का बिहारी प्रसाद बराबर का पार्टनर है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उनके यहां तैयार किये गये शराब की नकली बोतलें कुटिया बिहारी प्रसाद के दुकान में रख कर ही ब्रिकी की जाती है। 

पुलिस ने जब बिहारी प्रसाद के यहां छापामारी की तो वहां से भी भारी मात्रा में अवैध देशी एवं विदेशी शराब भरी बोतलें बरामद की गयीं जिसके बाद वहां उपस्थित दुकान के मालिक बिहारी प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज‌ दिया गया है । बताते चलें कि बिहारी नामक उक्त दोनों व्यक्तियों के यहां से पूर्व में भी नकली शराब पकड़ी गयी थी और इनपर पहले भी कानूनी कार्रवाई हो चुकी है । पहले दोनों बिहारी अलग अलग यह अवैध धंधा करते थे लेकिन इस बार साथ हो गये थे ।