बिमला देवी हत्याकांड में दो गिरफ्तार : डायन समझकर 80 हजार में करवायी गयी थी हत्या

बिमला देवी हत्याकांड में दो गिरफ्तार : डायन समझकर 80 हजार में करवायी गयी थी हत्या

पलामू । छतरपुर थाना के बाघामाड़ा टोला बोहला में विमला देवी (उम्र 55 वर्ष) नामक महिला अपने पति हरि भुईयां के साथ घर के बाहर सोयी हुई थी । करीब 11 बजे रात में अपराधी आये और गोली मारकर विमला देवी की हत्या कर दी थी । इस संबंध में उनके पति हरि भुईयां के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया था ।

पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इसमें महिला की हत्या करानेवाला गौतम कुमार (23 वर्ष) उसी गांव का है । इसने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि विमला देवी डायन थी । उसके परिवार के लोग उसी के द्वारा किये जा रहे तंत्र मंत्र के कारण बीमार रहते थे । हांलाकि इसका पूर्व से बिमला देवी से जमीन-जायदाद को लेकर लड़ाई झगड़ा भी चल रहा था । दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति बरडीहा गांव का विनोद भूईयां है ।

गौतम ने पुलिस को बताया है कि उसने ही विमला की हत्या की योजना बनायी और इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार के भाई विनोद भुइयां से बिमला देवी को मरवाने के लिए मदद मांगी। विनोद भुइयां ने अपने गांव के ही सकेंद्र उरांव से गौतम की जान पहचान कराई। सकेंद्र ने इस घटना को अंजाम देने के लिए 80 हजार रुपये की मांग की । जिसे घटना के पहले 50 हजार और बाद में 30 हजार रूपये देने पर मामला तय हुआ । इस घटना को करने के लिए सकेंद्र उरांव ने अपने साथ अपने दो दोस्तों (याद अली उर्फ सोनू अली एवं एक अन्य) को शामिल किया। सकेंद्र उरांव अपने दो दोस्तों एवं गौतम के साथ मिलकर मृतका विमला देवी के घर का रेकी करके सारा प्लान बनाया। फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मोटरसाइकल से सकेंद्र‌ उरांव मृतका के घर गया और घटना को अंजाम दिया ।

इस घटना में शामिल सकेंद्र उरांव एवं याद अली उर्फ सोनू अली को जौंरा स्टोन माईंस की दो गाड़ियों में आगजनी करने के कांड में पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना में एक अन्य अपराधी के विरुद्ध छापामारी जारी है।