छतरपुर के कालापहाड़ में वाहनों में आग लगाने का आरोपी 3 लाख का इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद जिले की पुलिस ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए माली थाना क्षेत्र से तीन लाख के इनामी नक्सली राजेन्द्र सिंह सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद एसपी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी ।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजेंद्र सिंह माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव का रहने वाला है और वह माली के ही बेला खैरा गांव में छुपा हुआ था। जहां से सशस्त्र बल द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इसके अलावे एक और नक्सली विजय पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है । पिछले साल लेवी के लिए छतरपुर के कालापहाड़ में कुछ वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दिया था । बताया जा रहा है कि इस घटना को माओवादी कमांडर नितेश के साथ राजेन्द्र सिंह ने भी अंजाम दिया था ।
एसपी ने बताया गिरफ्तार नक्सली राजेन्द्र सिंह पर तीन लाख का इनाम रखा गया है और उस पर गया, औरंगाबाद एवं पलामू जिले के छतरपुर थाना में कुल 21 नक्सली एवं आपराधिक मामले दर्ज हैं । जबकि गिरफ्तार नक्सली विजय पर एक मामला दर्ज है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 315 बोर का दो देसी कट्टा, 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। राजेंद्र सिंह 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश का बेहद करीबी बताया जाता है ।