मजदूरों से भरा पिकअप हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत : दर्जनाधिक घायल

मजदूरों से भरा पिकअप हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत : दर्जनाधिक घायल

लामू । एनएच 98 पर छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल में मजदूरों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया । इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गयी है और 26 मजदूर घायल बताये जा रहे हैं । गंभीर रूप से घायलों को मेदिनीनगर रेफर किया गया है । मृतकों में गुड्डू राम पिता किशुन राम ग्राम कंचनपुर थाना रंका जिला गढ़वा, पूरण भुइयां पिता सुरेंद्र भुइयां और राजू भुइयां पिता सकलदीप भुइयां ग्राम सीगसिग्गा थाना चीनिया जिला गढ़वा शामिल हैं ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़वा के रंका और रमकंडा से मजदूरों को धान की रोपनी के लिए पिकअप पर शुक्रवार को सासाराम, बिहार के करहगर ले जाया जा रहा था । बताया जा रहा है कि पिकअप चालक बाला पटेल नशे की हालत में था और अनियंत्रित चालन करने से गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी ।


इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी । एक की मौत मेदिनीनगर अस्पताल में हो गई ।  पिकअप पर 30 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे । पुलिस पूरे मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है । 


धनरोपनी के वक्त पलामू से हजारों मजदूर बिहार ले जाये जाते हैं । यह सब सरकारी नियम कानूनों को धत्ता बताते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तर्ज पर होता है । मजदूरों को पिकअप जैसी गाड़ियों में बोरे की तरह लादकर ले जाया जाता है और वहां ले जाकर इनका शोषण भी किया जाता है । लेकिन तब भी पेट की आग बुझाने की खातिर पलायन करना इनकी मजबूरी होती है ।