भू अर्जन की थी बैठक और बिना कागज पत्तर लिये ही पहुंच गये नावा बाजार सीओ : डीसी ने नाराजगी जाहिर की

पलामू । सोमवार को डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में एनएच 75 फोरलेन पथ निर्माण सहित अन्य सड़कों के निर्माण और प्रगति से संबद्ध बैठक थी । इस दौरान डीसी ने जिन-जिन प्रखंडों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उन प्रखंडों में अवार्डी की संख्या, निर्गत एल.पी.सी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने संबंधित सभी सीओ को लाभुक को भुगतान करने में आ रही सभी अड़चनों को दूर करते हुए भुगतान में तेजी लाने की बात कही।
एनएच 75 सेक्शन टू के फोरलेन पथ निर्माण में पाया गया कि विश्रामपुर अंचल अंतर्गत 367 अवार्डी है जिसके विरुद्ध 318 एल.पी.सी निर्गत किया जा चुका है। इसी तरह पड़वा के पांचों गांव में कुल 309 अवार्डी हैं जिसके विरुद्ध 279 एल.पी.सी निर्गत किया गया है। वहीं बैठक में बगैर दस्तावेजों के पहुंचे नवाबाजार सीओ के प्रति उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए आगे से सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैठक में उपस्थित होने की बात कही। उन्होंने सभी संबंधित सीओ को जिला भू-अर्जन कार्यालय से बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसी भी अंचलाधिकारी स्तर से कार्य प्रभावित होने की स्थिति में निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी सीओ को रैयतों से वार्ता कर सभी तरह के कार्यों को ससमय निष्पादित करने की बात कही। इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा समेत संबंधित सीओ उपस्थित थे ।