कभी नक्सलियों के गढ़ रहे इस शहर में गणतंत्र दिवस को सौ फीट उंचा फहराया तिरंगा और इस सूने मैदान में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भर दिये इंद्रधनुषी रंग

कभी नक्सलियों के गढ़ रहे इस शहर में गणतंत्र दिवस को सौ फीट उंचा फहराया तिरंगा और इस सूने मैदान में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भर दिये इंद्रधनुषी रंग

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । कुछ साल पहले जब 15 अगस्त या 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय त्यौहार आते थे तो उक्त तिथियों को सुबह सुबह ऐसी खबरें सुर्खियां बटोरती थीं कि इस शहर के अमुक अमुक सरकारी संस्थानों में नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराकर उक्त राष्ट्रीय त्यौहार का बहिष्कार करने के पोस्टर लगाये गये हैं । हांलाकि, इसके बावजूद तब भी, ये राष्ट्रीय त्यौहार देश प्रेमी धूमधाम से ही मनाते थे और तिरंगा उतने ही आन-बान-शान से लहराया जाता था । लेकिन कहीं न कहीं, नक्सलियों का खौफ और अनहोनी की आशंका बनी रहती थी...। लेकिन अब वे दिन लद गये । अब इस शहर में खौफ और डर के साये में नहीं, बल्कि उमंगों और खुशियों के माहौल में यहां राष्ट्रीय त्यौहार मनाये जा रहे हैं । हम बात कर रहे हैं पलामू जिले के छतरपुर शहर की ।

करीब सौ फीट की उंचाई पर यहां लहरा तिरंगा

पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होटल विजय तारा की पांचवीं मंजिल पर तिरंगा फहराया गया । झंडोत्तोलन किया छतरपुर एसडीपीओ अवध यादव ने । मौके पर होटल मालिक रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी, राजन बाबू सहित शहर के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी शान से लहराया तिरंगा

छतरपुर के एसडीपीओ कार्यालय एवं आवास परिसर में डीएसपी अवध यादव, अनुमंडलीय कार्यालय एवं आवास परिसर में एसडीएम (IAS) आशीष गंगवार, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख उर्मिला कुमारी, थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में डॉ राजेश अग्रवाल, छतरपुर के भारतमाता चौक पर प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी, प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में प्राचार्य जय कुमार गुप्ता, सड़मा डिग्री कॉलेज परिसर में सचिव डॉ‌ अमित कुमार अग्रवाल, इंटर कॉलेज परिसर में प्राचार्या स्वस्ति कुमारी सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में संबद्ध संस्थान प्रमुखों ने झंडोत्तोलन किया ।

छतरपुर स्टेडियम में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पहली बार बिखेरा इंद्रधनुषी रंग

छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार की पहल पर पहली बार छतरपुर के हाई स्कूल स्टेडियम में शहर के सभी प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का जमावड़ा लगा । सभी विद्यालयों की ओर से एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियां विभिन्न ज्वलंत विषयो पर प्रस्तुत की गयीं । कुछ विद्यालय के विद्यार्थियों ने वाद्य और नाट्य कौशल भी दिखाये । सभी झाकियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया । मौके पर एसडीएम आशीष गंगवार, सीओ उपेन्द्र कुमार, बीडीओ आशीष कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे । यह कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चला ।

विभिन्न तस्वीरों में देखिये छतरपुर में गणतंत्र दिवस के इंद्रधनुषी रंग :-