टीचर ने 14 साल की छात्रा को मैथ्स पढ़ाने के बहाने रोका और फिर की अश्लील हरकत : पुलिस ने मामला दर्ज कर टीचर को भेजा जेल

रांची । छात्रा और शिक्षक के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक वाकया राजधानी रांची में हुआ है । एक ट्यूशन टीचर पर 14 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का इल्जाम है । इल्जाम लगाने वाली कोकर इलाके में रहने वाली छात्रा ने सदर थाना में टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाना की पुलिस ने ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। टीचर का नाम अमरेंद्र कुमार है जो एक प्ले स्कूल का प्रिंसिपल भी है ।
दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने लिखा है कि बीते 27 जनवरी की शाम वह रोज की तरह ट्यूशन के लिए अपने टीचर के घर गयी थी। उसके बैच में करीब 4-5 बच्चे पढ़ते हैं। टीचर ने एक-एक कर बाकी सभी बच्चों को घर भेज दिया। लेकिन उसे रोक लिया। बोला- तुम रुको, तुम्हें मैथ्स पढ़ाना है। इल्जाम है कि पढ़ाने के दौरान छात्रा के साथ टीचर ने गलत हरकत की। वहीं, प्रतिरोध करने पर कहा कि ‘इट्स ओके, यह सब नॉर्मल है, चलता है।’
इसके बाद बच्ची अपने घर चली गयी और मां-पापा को सबकुछ बताया। नाबालिग बिटिया के साथ छेड़छाड़ की बात सुन मां-बाप का पारा हाई हो गया। गुस्से में परिजन ट्यूशन टीचर के घर पहुंचे और उसे लप्पड़-थप्पड़ तक किया । लेकिन टीचर ने कहा कि - ‘बच्ची झूट बोल रही है, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।’ वहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।