मईंया सम्मान योजना के जनवरी और फरवरी की राशि एक साथ देने की चल रही तैयारी

मईंया सम्मान योजना के जनवरी और फरवरी की राशि एक साथ देने की चल रही तैयारी

रांची । मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी और फरवरी का बकाया राशि एक साथ देने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि आधार से बैंक खाता लिंक न होने और सत्यापन में देरी की वजह से लाभुकों को जनवरी माह की राशि नहीं मिल पाई। अगर फरवरी में सत्यापन पूरा हो जाता है, तो लाभुकों को जनवरी और फरवरी दोनों माह की राशि एक साथ दी जाएगी।

सत्यापन के दौरान कुछ बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। एक व्यक्ति के नाम पर कई आवेदन किए गए हैं। एक ही बैंक खाते का उपयोग कर कई आवेदन जमा किए गए हैं। कुछ पुरुषों ने भी इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों को बकाया राशि जल्द दी जाएगी और योजना का सही लाभ सिर्फ पात्र महिलाओं को ही मिलेगा।