आधी रात में काट दिया गया युवक का गुप्तांग, लेकिन ऐसा किसने किया, उसे भी मालूम नहीं
-- प्रमुख संवाददाता
-- 21 जून 2022
पलामू के एक युवक का गुप्तांग किसी ने आधी रात में तब काट दिया जब वह गहरी नींद में सो रहा था । इसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव हुआ । फिर भी युवक जिंदा हैं और पिछले चार दिनों से उसका इलाज चल रहा है । युवक को शक है कि ऐसा या तो उसकी पत्नी ने किया है या फिर पत्नी के प्रेमी ने । गुप्तांग का कटा हुआ हिस्सा भी नहीं मिला है ।
यह मामला पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह का है । यहां का सुनील भूईयां गत शुक्रवार (17 जून) को एक शादी में नेवता पूराने छत्तीसगढ़ गया था । वहां से जब वह घर लौटा तो शुक्रवार की रात में अपने घर के आंगन में सोया था । करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक किसी ने उसका गुप्तांग काट दिया । इसके बाद सुनील जगा और कमरे में जाकर लाइट जलाकर देखा तो उसका गुप्तांग किसी ने काट दिया था और वहां से लगातार रक्तस्त्राव हो रहा था । वह उसी रात इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर ने देखते ही उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया । इसके बाद सुनील एमआरएमसीएच में भर्ती होकर अपना इलाज शुरू कराया । हांलाकि अब बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर उसे रांची जाने की सलाह दे रहे हैं ।
पत्नी और उसके प्रेमी पर शक
परिजनों को इस घटना के पीछे सुनील की पत्नी मनीता कुमारी और उसके कथित प्रेमी पर शक है । परिजनों का कहना है कि 12 मई 2021 को सुनील की शादी गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बंदु के चुटुरू गांव में मनीता कुमारी के साथ हुई थी । मनीता का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है । घटना के बाद मनीता का मोबाइल जांचा गया तो कि घटना से कुछ देर पहले रात करीब 11 बजे उसने किसी से फोन पर बात की थी । इसी दिन शाम करीब 4 बजे भी मनीता ने उसी नंबर पर फोन भी किया था । हालांकि इस मामले पर मनीता कुछ नहीं बोल रही है । वह अपने पति का इलाज कराने के लिए एमआरएमसीएच में पहुंची है । समाचार लिखे जाने तक यह मामला किसी थाने में दर्ज नहीं कराया गया था ।
ससुरालवालों ने नहीं ली कोई खबर तो शक गहरा गया
सुनील के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उसके ससुरालवालों ने उसकी कोई खबर नहीं ली है । चर्चा है कि उसके ससुरालवालों को भी मनीता के प्रेम संबंध की जानकारी है । यह भी चर्चा है कि मनीता का कथित प्रेमी उसके मायके का ही है ।