अवैध संबंध की अजब गजब कहानी : पति से जी नहीं भरा तो प्रेमी का रूख किया और प्रेमी से भी जी नहीं भरा तो तीसरे को दिल दिया : नतीजा खौफनाक मर्डर
-- अरूण कुमार सिंह
कहानी गढ़वा जिले के भवनाथपुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के आजाद नगर टोला की है । बीते 4 जून 2023 को रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला किरण देवी (उम्र 40 वर्ष पति सुनेश्वर राम) की कुल्हाड़ी से मार कर तब हत्या कर दी गई थी जब वह अपने घर के बाहर सो रही थी । हत्या की सूचना सोमवार की अहले सुबह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली थी । बताया गया था कि किरण देवी अपनी दो पुत्री और एक पुत्र के साथ अपने घर में रहती थी । पति सुनेश्वर चंद्रवंशी परिवार के भरण पोषण हेतु राजस्थान राज्य में सरिया सेंट्रिंग में मजदूरी करने एक माह पूर्व गया है। रविवार की रात्रि में बच्चे अपनी मां के साथ भोजन करने के बाद छत पर सोने चले गए । लेकिन किरण अत्यधिक गर्मी होने का बहाना करके बच्चों के साथ छत पर न जाकर अपने घर के बाहर चारपाई पर सो गई । सोमवार की सुबह वहीं पर उसकी लाश मिली । धारदार हथियार से उसका गला काटा हुआ था ।
किरण देवी हत्याकांड का उद्घभेदन करते हुए हत्यारोपी उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी अपनी माशूका को दूसरे से प्रेम करने से इस कदर नाराज था, कि उसने घर के बाहर सोई हुई प्रेमिका किरण को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को भवनाथपुर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है ।
पति से मन नहीं भरा तो प्रेमी रखा, प्रेमी से भी मन नहीं भरा तो...
हवस की कहानी अक्सर खौफनाक अंत लिये होती है । पति अक्सर बच्चों और पत्नी के परवरिश के लिए परदेश जाने को विवश होता है । हाड़तोड़ मेहनत करके और हजार लानत और तकलीफ सहकर भी वह घर में पैसे भेजता है ताकि उनकी पत्नी और परिवार सुखी रहे । लेकिन पति की अनुपस्थिति में घरेलू महिला अगर मनचली हो जाए तो...
यह कहानी भी कुछ कुछ वैसी ही है । पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । गठित टीम के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की गई । इसके उपरांत यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका किरण देवी (पति सुनेश्वर राम) का पूर्व में अपने पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा मनोज रजवार, जो अवस्था में किरण से छोटा था, (उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्व. विपिन रजवार) के साथ पिछले दस वर्षों से किरण का प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन किरण की हवश यहीं नहीं थमी । बाद में उसने मनोज रजवार के साथ-साथ गांव के ही आंकड़हवा टोला के रहने वाले एक अन्य शादी शुदा व्यक्ति जयराम शर्मा (पिता बच्चा शर्मा) से भी नाजायज संबंध कायम कर लिया । मनोज रजवार को जब इसकी भनक लगी तो वह बर्दाश्त नहीं कर सका और वह नफरत की आग में जलने लगा । 4 जून 2023 की रात्रि में जब किरण घर के बाहर सो रही थी तो नशे की हालत में मनोज रजवार ने कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा कुल्हाड़ी और खून का धब्बा लगा हुआ सफेद काला चेकदार फूल सर्ट भी बरामद किया है जो मनोज का है । मनोज रजवार ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है । पुलिस ने मनोज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।