नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग : जानिये कि कब तक होगा चुनाव

रांची । राज्य के 13 नगर निकायों में 2020 से चुनाव नहीं हुए हैं । जबकि रांची समेत अन्य नगर निगमों में 2022 से चुनाव नहीं हुए हैं। चुनाव नहीं होने के कारण नगर निकायों को केंद्र से मिलने वाली राशि रुकी हुई है । इन स्थितियों के बीच रांची हाईकोर्ट के संबद्ध आदेश के बाद निर्वाचन आयोग उपरोक्त चुनाव की तैयारियों में जुट गया है ।
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची के आंकड़े उपलब्ध करवा दिये हैं । इन आंकड़ों के आधार पर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के वार्डों के पुनर्गठन का काम किया जा रहा है। अनुमान है कि अगले 2 महीने में वार्डों के पुनर्गठन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का विखंडन किया जाएगा। निकायों में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया भीहोंगे।
चरण में है।
ओबीसी आरक्षण तय होने के बाद बदल सकता है आरक्षण का मौजूदा स्वरूप
ओबीसी आरक्षण तय होने के बाद आरक्षण का मौजूदा स्वरूप बदल सकता है। निकाय चुनाव पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बनी मतदाता सूची के आधार पर होनी है। लेकिन अगर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण हुआ, तो चुनाव नई सूची के आधार पर होंगे।
मई-जून में हो सकते हैं नगर निकायों के चुनाव
उपरोक्त तमाम स्थितियों के मद्देनजर यह संभावना जतायी जा रही है कि निकाय चुनाव इस वर्ष के मई-जून में हो सकते हैं । सूत्रों का कहना है कि उक्त महीनों में ही चुनाव करवाने के लक्ष्य को संधारित करते हुए सभी संबद्ध विभाग काम कर रहे हैं ।