हरिहरगंज में एनएच 98 की बदहाली के खिलाफ दुकानदारों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन
हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 (139) की बदहाली से त्रस्त दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि बिहार को जोड़ने वाला एनएच 139 काफी दिनों से बदहाल है। सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। जबकि रोड निर्माण के समय घटिया मेटेरियल लगाने से सड़क ऊबड़ खाबड़ हो गया है। वहीं सड़क के दोनों किनारे मिट्टी जमा रहने के कारण चलती वाहनों के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान हैं। रोड किनारे स्थित दुकानदारों और निवासियों को मास्क लगाना विवशता बन गई है।
उड़ती धूल से रोड किनारे स्थित दुकानदारों का व्यवसाय हो रहा प्रभावित
दुकानदारों का कहना है कि उड़ती धूल की वजह से ग्राहकों का आना भी मुश्किल हो गया है। धूल के कारण व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अधिकारियों और रोड निर्माण के संवेदक का ध्यान आकृष्ट कराया गया किंतु सड़क की दयनीय स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया। इससे आक्रोशित दुकानदारों और लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों में सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो शहर तमाम दुकानदार अपनी दुकानें बंद फिर एनएच को जाम कर देंगें। जिसकी सारी जवाबदेही अधिकारियों और संवेदक की होगी।
मौके पे राजद नेता कमलेश कुमार यादव के साथ ही डायमंड अली, उपेंद्र कुमार, सलीम, श्रवण, मुन्ना, सकिल, रंजन, जुगनू, बबलू, जमील, अफरोज, रामजी, भोला, अमित आदि कई लोग उपस्थित थे।