रेहला में शशि शेखर ऊर्फ मुन्ना दीक्षित बने दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष

रेहला में शशि शेखर ऊर्फ मुन्ना दीक्षित बने दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष

बिश्रामपुर (पलामू) । रेहला खुर्द स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के परिसर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक बनारसी दीक्षित ने की ।

बैठक में सर्व सम्मति से बनारसी दीक्षित को अध्यक्ष, बबन पाठक और टुनटुन दीक्षित को उपाध्यक्ष, टुनट्न दीक्षित और कृष्णा दीक्षित को सचिव बनाया गया है ।

जबकि संरक्षक मंडल में बीस सूत्री अध्यक्ष रामचन्द्र दीक्षित, संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक एस एम एशले, निवर्तमान वार्ड पार्षद रामचंद्र साव, मुंशी प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण तिवारी, प्रसाद गुप्ता, विनोद दीक्षित, आलोक पाठक, कौशल दीक्षित, रविशंकर तिवारी, श्याम चंद्रवंशी, गोल्डन चौधरी, अनुज दीक्षित, दीपक दीक्षित, गया दीक्षित, विरजा दीक्षित को रखा गया है । उपरोक्त लोगों के अलावा अन्य कई लोग मौके पर मौजूद थे।