प्रेमी ने प्रेमिका से शादी रचाने का वीडियो किया वायरल तो प्रेमिका के भाई ने उसे चाकू से गोद डाला
Boyfriend's video of marrying girlfriend went viral, then girlfriend's brother adopted her with a knif
-- समाचार डेस्क
-- 24 जून 2021
यह प्रेम कहानी बिहार के गोपालगंज की है । आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर शादी की और फिर सिंदूर से उसकी मांग भरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । लड़की के भाई और परिजनों ने जब वीडियो देखा तो प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी हुए दोनों को पकड़ा । प्रेमी युवक की जमकर पिटाई की और युवती के भाई ने फिर उसे चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया । प्रेमी ने खुद के जख्मी होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है । यह घटना बरौली के कहला रमई राय टोला गांव की है ।
वायरल वीडियो में प्रेमी युवक का आरोप है कि प्रेमिका के घरवालों ने शादी के बाद उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया है । पीड़ित युवक का नाम गोलू कुमार है जो बरौली के कहला रमई राय के टोला गांव का रहने वाला है । घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के मुताबिक, बरौली थाना क्षेत्र के कहला रमई राय के टोला गांव के इस युवक ने अपने गांव से सटे दूसरे गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था । युवक ने शादी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और वीडियो शेयर करते हुए मांग में सिंदूर भरकर शादी का दावा किया । वीडियो में वह युवती की मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है । प्रेमी के मुताबिक मोबाइल फोन के मिस कॉल के जरिये उसका प्यार शुरू हुआ । प्यार परवान चढ़ने के बाद खुद दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली । शादी के बाद दोनों कुछ दिन तक दोनों साथ में ही थे, लेकिन दो दिन पूर्व प्रेमिका के भाइयों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया और युवती को अपने साथ लेकर चले गए । इस मामले में पीड़ित युवक के बयान पर बरौली थाना में 4 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने और 5500 रुपये छीन लेने का एफआईआर दर्ज कराया गया है ।