दुखद : एक लोटा निकालने कुयें में उतरे पिता और पुत्र : दोनों की हुई मौत

पलामू । जिले के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के बड़ेपुर पंचायत अंतर्गत सहियारा गांव से एक दुखद खबर आयी है । सोमवार को एक पुराने अनुपयोगी कुयें में एक लोटा गिर गया था । लोटा को निकालने के लिए पहले पुत्र कुयें में उतरा और अंदर जाकर छटपटाने लगा । पुत्र को छटपटाता देख पिता भी कुयें में उतर गये और फिर दोनों की मौत हो गयी । इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
संकीर्ण कुयें में दम घुटने से हुई मौत ?
सहियारा गांव के 65 वर्षीय जगत रजवार के घर का एक लोटा पुराने अनुपयोगी कुएं में गिर गया था। लोटा निकालने के लिए उनका पुत्र 32 वर्षीय मुन्ना रजवार कुयें में उतरा । यह कुआं संकरा और गहरा था जिसमें पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं था । कुयें के अंदर जाकर मुन्ना छटपटाने लगा और फिर बेहोश हो गया । पिता जगत रजवार से रहा नहीं गया और वे भी उसे बचाने के लिए कुयें में उतर पड़े। नीचे जाकर वे भी बेहोश हो गये । बाद में दम घुटने से कुयें में ही पिता और पुत्र की मौत हो गयी ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद पुलिस एवं प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुँची। स्थानीय लोगों की मदद से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कुयें से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।