एसडीओ ने किया मोहम्मदगंज अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण : निलंबित मुकेश पर कार्रवाई के बाद कड़े निर्देश

मोहम्मदगंज (पलामू) । हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो ने बुधवार को मोहम्मदगंज अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद कुमार को सख्त निर्देश दिए कि वे कार्यालय में न रहकर फील्ड में जाएं और भूमि संबंधित सभी कागजातों का सही तरीके से सत्यापन करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की फर्जी दाखिल-खारिज की प्रक्रिया न हो और सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता से की जाएं।
निलंबित राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार का भी इस निरीक्षण में जिक्र हुआ, जो हाल ही में रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मुकेश कुमार ने बिहार में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी और बिहार के बेऊर जेल में दो महीने की सजा काटी थी। इसके बावजूद उसने मेडिकल लीव का दुरुपयोग करते हुए झारखंड में पुनः नौकरी शुरू की थी। एसडीओ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि निलंबित राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार के खिलाफ जांच चल रही है, जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संबंधित भूमि के चौहदीदार और नजदीकी ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाए जाएं। इसके अलावा, सभी दस्तावेजों का सत्यापन और स्थल निरीक्षण किया जाए ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय में चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की और जेएसएलपीएस की महिला समूहों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने योजनाओं की स्थिति और लाभार्थियों को मिलने वाली सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया।एसडीओ ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं प्रदान करना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।