15 ठिकानों पर ईडी की 15 घंटे की रेड में 5.32 करोड़ रुपए कैश बरामद : पंकज का क्रसर सील : कई पत्थर कारोबारियों के कारनामे उजागर

15 ठिकानों पर ईडी की 15 घंटे की रेड में 5.32 करोड़ रुपए कैश बरामद : पंकज का क्रसर सील : कई पत्थर कारोबारियों के कारनामे उजागर


-- विशेष संवाददाता

रांची । ईडी ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे से सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड किया था,यह छापेमारी 15 घंटे तक चली। इस छापेमारी के दौरान 5.32 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए। पत्थर कारोबारी हीरा भगत के यहां से करीब सवा तीन करोड़ नकदी मिले। हालांकि ईडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान इडी को निवेश व खनन से जुड़े कई कागजात भी हाथ लगे हैं। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। यह भी कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।

पंकज मिश्रा का क्रसर सील, सरयू राय ने कहा कि 5 साल का हिसाब ले ईडी

ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील कर दिया गया है। वहीं निर्दलीय सरयू राय ने ट्वीट कर ईडी को रेलवे से तीन नहीं पांच साल का हिसाब मांगने की सलाह दी है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि साहेबगंज, पाकुड़ से कितना गिट्टी, पत्थर, वैध-अवैध चालान से गत तीन वर्ष में ढोया है, इसका हिसाब ईडी ने रेलवे से मांगा है। इसमें दो साल हेमंत सोरेन और एक साल रघुवर सरकार का है। ईडी गत पांच साल का हिसाब रेलवे से मांगे। लीज खदानों का क्रॉस सेक्शन नपवाए। अवैध खनन का पता चल जाएगा। इधर ईडी की कार्रवाई के बाद छापेमारी की कार्रवाई के बाद सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज स्थित मारीकुटी में संचालित क्रशर को सील कर दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक तीन बड़े क्रशर प्लांट है. ईडी को छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई ईडी के सहायक निदेशक प्रद्मन शर्मा की ओर से की गई है । बताया जा रहा है क्रशर में जब्त सामान सूची पर स्टाफ मुकेश यादव और अशोक यादव का हस्ताक्षर कराया गया है ।

ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ा, मिले कई अहम इनपुट

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के क्रम में ईडी को कई अहम इनपुट भी मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंकज मिश्र के कई करीबियों ने भी सोशल मीडिया में उनके छोड़े जाने के बारे में लिखा है। कहा है कि वे साहेबगंज वापस आ रहे हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र के आवास सहित 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इनमें दाहू यादव : जहाज संचालक के घर व होटल, साहिबगंज, छोटू यादव : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, बेदू खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, संजय दिवान : स्वर्ण व्यवसायी, साहिबगंज, टिंकल भगत : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, पतरू सिंह : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, राजीव कुमार : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, निमाय सील : अनाज कारोबारी, बरहेट, भगवान भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, भावेश भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, कृष्णा साह : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सुब्रतो पाल : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सोनू सिंह : पत्थर कारोबारी, राजमहल और कन्हैया खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज के यहां ईडी ने रेड किया था।

सांसद निशिकांत ने फिर किया ट्विट

इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के ठिकाने से पांच करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी का दावा किया है। इसके अलावा इस पूरी छापेमारी में ईडी को करोड़ों के लेन-देन व जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है।