आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी जिंदगी दुबारा नहीं मिलती

आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी जिंदगी दुबारा नहीं मिलती

रांची । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ट्वीट कर सलाह दी है। उन्होंने इशारों में बाबूलाल मरांडी के द्वारा सरकार के विरोध में किये ट्वीट को लेकर किया है।

https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1884214494811095206?t=femjpVydR0SeL1sOqNr5Xg&s=19

इरफान अंसारी ने ट्वीट कर लिखा लिखा कि "आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी..जिंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती.. गुस्से में, नफरत में, नाराजगी में, किसी को फंसा कर, किसी पर झूठा लालछन लगाकर, हर बात पर बेवजह ट्वीट कर, लोगों को जलील कर एवं जानभूझ कर झगड़ा करने मे बर्बाद ना करें। हंसते रहें खेलते रहें और स्वस्थ रहें। जरूरत पड़ी तो मुझे बुलाकर अपना इलाज कराये फूल बॉडी चेस्कप फ्री में कराएं। राज्य को पहली बार एक डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री मिला है। स्वास्थ्य का लाभ ले। आप का अपना डॉ इरफ़ान ।