रामलला ने किया अयोध्या का भ्रमण : आयी पहली तस्वीर
नई दिल्ली: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ अयोध्या नगरी सहित देश-विदेश में तैयारियां चल रही हैं । इसी बीच मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है । पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया । हालांकि, यह असली मूर्ति नहीं जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न ही इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इसे एक प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है जिसका आज मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है ।
जानकारी के अनुसार, भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी उसे 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जा सकता है । भगवान राम के बालस्वरूप की जिस असल मूर्ति को स्थापित किया जाएगा उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है । बता दें कि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है ।
दरअसल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है । लेकिन उससे पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके हिसाब भगवान राम लाल के विग्रह को आज यानी 17 जनवरी को मंदिर परिसर में ले जाया गया है । मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद बाल स्वरूप को मंदिर में प्रवेश करवाया गया ।