राहुल ने कहा : मेक इन इंडिया तो ठीक है लेकिन हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाये

दिल्ली । लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा - "मेक इन इंडिया की बातें तो ठीक हैं ले कि हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं । मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे ।” विपक्ष के नेता ने कहा - ”भले ही हम बढ़े हैं, लेकिन एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं है । न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है ।”
राहुल गांधी ने कहा - ”हमारे पास बेहतरीन कंपनियां हैं जो उत्पादन को व्यवस्थित करने की कोशिश करती हैं । मूल रूप से हमने जो किया है, वह यह है कि हमने उत्पादन चीनियों को सौंप दिया है । मोबाइल फोन, भले ही हम कह रहे हैं कि हम इस मोबाइल फोन को भारत में बनाते हैं, यह सच नहीं है । यह फोन भारत में नहीं बना है । यह फोन भारत में असेंबल किया गया है । इस फोन के सभी चीजें चीन में बने हैं ।"
राहुल गांधी ने लोकसभा में और क्या क्या कहा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने मेक-इन-इंडिया पर कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि भारत एक देश के रूप में “उत्पादन को व्यवस्थित करने” में विफल रहा है । मोबाइल (जो उनके हाथ में नजर आया) चीन में बना है और भारत में ही “असेंबल” किया गया है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ का विचार अच्छा, लेकिन प्रधानमंत्री का इस दिशा में किया गया प्रयास विफल रहा है । लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के OBC सांसद मुंह नहीं खोल सकते हैं । राहुल गांधी ने कहा कि देश में असमानता और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है ।