हरिहरगंज मेन रोड स्थित दो होटलों से 286 बोतल अवैध शराब और बीयर को पुलिस ने किया जप्त
हरिहरगंज/पलामू । आगामी विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को हरिहरगंज शहर में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया । इस दौरान शहर के मेन रोड डाक घर के समीप गृहणी और जेके होटल से करीब 286 बोतल अवैध अंग्रेजी और देशी शराब तथी बीयर बरामद की गई।
इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव और पर्व को देखते हुए अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान गृहिणी और जेके होटल से गार्ड फादर, हंटर, किंगफिशर कंपनी का बीयर और टनाका के देशी शराब, इंपिरियर ब्लू, आरएस तथा बी सेवन आदि कंपनी सहित करीब 286 बोतल अवैध शराब और बीयर बरामद किया गया है।
अभियान में पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार गोप, अविनाश कुमार, रंजित कुमार सिंह, पुलिस उप निरीक्षक मनोज कुमार दास तथा पुलिस बल शामिल थे।