अवधेश सिंह की छठी पुण्य तिथि पर गरीबों के बीच कंबल वितरण

औरंगाबाद । ओबरा थाना के गोरतारा गांव में स्व अवधेश सिंह की छठी पुण्य तिथि पर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया । पिता की याद में उनके परिजनों द्वारा श्री सिंह की पुण्य तिथि पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है ।
कंबल वितरण से पूर्व अवधेश सिंह के ज्येष्ठ पुत्र राम प्रसाद सिंह द्वारा पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान का आयोजन किया । मौजूद लोगों ने स्व अवधेश सिंह को भाव भी नी ट श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद जरूरतमंद एवं गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया ।
मौके पर श्री सिंह के सुपुत्र लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार सिंह, भरुब पंचायत के मुखिया नन्हें पांडेय, सरपंच विक्रांत कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विजय सिंह, उमेश सिंह एवं पंचायत के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।