पलामू : फोरलेन निर्माण साइट पर गोली चालन की घटना में दो गिरफ्तार : हथियार भी बरामद

पलामू : फोरलेन निर्माण साइट पर गोली चालन की घटना में दो गिरफ्तार : हथियार भी बरामद

पलामू - 7 जनवरी को हुए मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चुकरु स्थित टोल प्लाजा के पास फोरलेन कार्य मे हुई गोली कांड में संलिप्त दो अपराधी शुभम दुबे और आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, तीन ज़िन्दा गोली, एक खाली मैगजीन, दो मोबाइल बरामद किया है । संबद्ध प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने बताया कि गोली कांड में संलिप्त अपराधियों को 60 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई थी ताकि वे स्थल पर जाकर गोली चलाये और रंगदारी की मांग करे।

एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर एसडीपीओ मणि भूषण और सदर थाना प्रभारी उत्तम राय के नेतृत्व में कारवाई कर दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया है । एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर संबद्ध मामले की जानकारी दी ।