पलामू : विश्रामपुर विधायक के विरूद्ध हुआ विरोध प्रदर्शन : कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन्हें टिकट मिला तो नोटा में डालेंगे वोट

पलामू । विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के विरूद्ध प्रखंड मुख्यालय कांडी पर विरोध प्रदर्शन हुआ है । विधायक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आज यानी मंगलवार को सिर्फ कांडी में ही नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों प्रखंडों में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के विरोध में प्रदर्शन हुआ है । लोगों का कहना था कि बाप-बेटा कहते हैं कि पार्टी का सिंबल उनके पाकेट में है । इन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ अपना विकास किया । लोगों ने कहा कि अगर पार्टी इन्हें टिकट देती है तो जोरदार विरोध किया जाएगा और वोट नोटा में डाला जाएगा ।
उक्त विरोध प्रदर्शन 'बाप-बेटा हटाओ, विश्रामपुर विधानसभा बचाओ' बैनर तले किया गया । प्रदर्शन में विधायक से क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग थे । पेट्रोल पंप से कर्पूरी चौक तक मार्च निकाला गया और कर्पूरी चौक पर प्रदर्शनकारियों ने विधायक के विरोध में उपरोक्त बातें कहीं ।
मौके पर विनोद ओझा, सत्येन्द्र चौबे, प्रिंस कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, प्रकाश कुमार, राजेश गुप्ता, संतोष यादव, गुड्डू यादव, कमलेश यादव, पिंटू राम, अजय कुमार, संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।