पलामू : डीडीसी ने बटाने नदी जीर्णोद्वार को लेकर तकनीकी टीम के साथ किया कई स्थलों का निरीक्षण

पलामू : डीडीसी ने बटाने नदी जीर्णोद्वार को लेकर तकनीकी टीम के साथ किया कई स्थलों का निरीक्षण

- कविलास मंडल 
हरिहरगंज/पलामू : उपायुक्त समीरा एस के निर्देश पर बटाने नदी के जीर्णोद्वार के लिए  उप विकास आयुक्त मो. शब्बीर अहमद और वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने शनिवार को आकांक्षी प्रखंड हरिहरगंज, बाटने नदी के विभिन्न स्थलों का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छत्तरपुर हड़ियाही डैम, हरिहरगंज के सरसोत बटाने डेम, ढाब, घाघरा और अररुआ कला , तुरी गांव के पास स्थित बटाने नदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सदर एसडीओ सुलोचना मीणा (IS), जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्यामबिंद, छत्तरपुर और नौडीहा बीडीओ, हरिहरगंज सीओ मनीष कुमार सिन्हा, आकांक्षी प्रखंड कोर्डिनेटर प्रणव कुमार, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी, लघु सिचाई एवं मनरेगा हायक अभियंता और अंचल निरीक्षक सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल थे।

उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बटाने नदी के जीर्णोद्वार के लिए नदी में छोटे-छोटे चेक डैम, छोटे जलाशय बराज एवं अन्य निर्मित संरचनाओं का योजना बद्ध तरीके से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम नदी के पुनर्निर्माण और क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बटाने नदी के जीर्णोद्वार से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 

डीडीसी ने बताया कि नीति आयोग, वन विभाग, मनरेगा, जलछाजन आदि विभागों द्वारा योजना को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास बटाने नदी के दीर्घकालिक संरक्षण, जलप्रबंधन तथा स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।  कहा कि आने वाले दिनों में स्थल भ्रमण के आधार पर विभागीय समन्वय से एक ठोस और व्यवहारिक डीपीआर तैयार कर राज्य व केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर अन्य कई अधिकारी व सरकारी कर्मी भी मौजूद थे।