पलामू : दस दिनों से लापता युवक का शव कुआं से बरामद
लेस्लीगंज (पलामू) । पिछले दस दिनों से लापता महरजा निवासी दीपनारायन मेहता के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मेहता का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया है ।
थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक विकास कुमार मेहता 16 सितंबर को अपने घर से निकला था । विकास के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने इसकी सूचना लेस्लीगंज पुलिस को दी ।
बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि पिपरा पंचायत के जयनगरा स्थित एक कुएं से बदबू आ रही है। फिर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से शव निकाला। शव की शिनाख्त दीपनारायन मेहता के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मेहता के रूप में हुई। लेस्लीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है ।
थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।