पलामू : कुयें में डूबकर अर्ध विक्षिप्त की मौत : बिजली के करंट से महिला मरी : पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने जेल भेजा : कारोबारी से 1 लाख 28 हजार की साइबर ठगी
पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के मदनपुर गांव के रविदास टोला के अर्द्ध विक्षिप्त युवक अरविन्द कुमार की मौत कुयें में गिरने से हो गयी । सोमवार की सुबह यह युवक शौच के लिए घर से निकला था और फिर घर नहीं लौटा । लोगों ने कुयें में उसका शव देखा । पुलिस इस बात की तफ्शीश कर रही है कि युवक कुयें में कैसे गिरा ।
इसी थानाक्षेत्र के कचनपुर गांव की प्रमिला देवी पति रामविलास यादव की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गयी । वह पंखे का तार लगा रही थी कि करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । उक्त दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है ।
पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने जेल भेजा
पलामू जिले के पांडु थानाक्षेत्र के मुसीखाप में बीते रविवार को अपने पिता की टांगी से काटकर हत्या करने वाले पुत्र मुबारक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बताते चलें कि शनिवार को घरेलू बातचीत में बात बढ़ने पर उक्त गांव के नसीरुद्दीन खान पर उसका पुत्र कुछ इस कदर क्रोधित हो गया था कि एक दिन बाद, रविवार को उसने अपने पिता की टांगी से काटकर तब हत्या कर दी थी, जब नसीरुद्दीन खान जानवर चराने के क्रम में एक पेड़ के नीचे बैठकर रस्सी बांट रहे थे ।
कारोबारी से 1 लाख 28 हजार की साइबर ठगी
जिले के छतरपुर नगर पंचायत के खाटिन के रहने वाले धनंजय प्रसाद, जिनका जपला रोड में कपड़ा दुकान है, के खाता से साइबर ठगों ने 1 लाख 28 हजार रूपये की निकासी कर ली है । भुक्तभोगी ने यह जानकारी संबद्ध बैंक और स्थानीय थाना को दी है ।