पलामू डीसी की एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप : बर्खास्तगी से लेकर एफआईआर तक
-- अरूण कुमार सिंह
पलामू डीसी आंजनेयुलू दोड्डे की कार्रवाई की जद में केवल सप्ताह भर में दर्जन भर लोग आ चुके हैं । इनमें सरकारी कर्मी और शिक्षक और डीलर से लेकर आंगनबाड़ी सेविका तक शामिल हैं । डीसी का कहना है कि वे पलामू को एक समृद्ध और विकसित जिला देखना चाहते हैं और आम जनता को उनका हक दिलाने के लिए सतत् प्रयासरत हैं ।
मनरेगा में अनियमितता को लेकर डीसी ने की बड़ी कार्रवाई : रोजगार सेवक,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व बीपीओ हटाये गये, मुखिया पर दर्ज हुआ एफआईआर
जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत हिसरा बरवाडीह पंचायत में संचालित मनरेगा कार्य में अनियमितता करने वालों के खिलाफ उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई की है । उन्होंने मनरेगा नियम के विरुद्ध कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, कनीय अभियंता गंगा पासवान, सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार जयसवाल की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है । साथ ही पंचायत सचिव अभिषेक कुमार को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया है ।
बनाना था 5 पशु शेड, बीपीओ ने अवैध ढंग से शुरू करा दिये 401 पशु शेड
मनरेगा आयुक्त के निर्देश आलोक में प्रति पंचायत 5 पशु शेड की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना था । लेकिन हिसरा बरवाडीह पंचायत में बीपीओ ने 401 पशु शेड की योजना को स्वीकृति दी । इस संबंध में उपायुक्त श्री दोड्डे को कई माध्यमों से शिकायत मिली जिसके पश्चात उपायुक्त ने प्रशिक्षु आईएएस से पूरे मामले की जांच करायी जिसमें बीपीओ के विरुद्ध सभी आरोप सही पाए गए जिसके पश्चात उपायुक्त ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार जयसवाल की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की करवाई की । जांच के क्रम में पाया गया कि हिसरा बरवाडीह पंचायत में उक्त सभी योजनाओं का कार्यान्वयन ग्राम पंचायत स्तर से किया जा रहा है तथा सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया द्वारा प्रदान की गयी है । साथ ही द्वितीय हस्ताक्षरी के रूप में राशि का भुगतान हेतु भी ये सीधे जवाबदेह हैं जिसके बाद पाटन थाने में मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है । उपायुक्त ने पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी को हिसरा बरवाडीह पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत/कार्यान्वित कुल 401 पशु शेड की सभी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर 15 दिनों के भीतर योग्य तथा अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करने के पश्चात मनरेगा कोषांग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है । ताकि अयोग्य पाए गए लाभुकों के पशु शेड की योजना को रद्द किया जा सके । अयोग्य पाये गये लाभुकों को किया गया गलत भुगतान की राशि की वसूली दोषी कर्मियों से की जाएगी ।
कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन हुयीं कार्यमुक्त
कार्य के प्रति उदासीनता, अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं विद्यालय में आवासन नहीं रहने को लेकर उपायुक्त ने पांकी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेन को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है । डीसी द्वारा मनातू व चैनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया है जहां छात्राओं की शिकायत के आलोक में उन्होंने गणित की शिक्षिका का संविदा समाप्त कर दिया है ।
दो पैक्स संचालकों पर एफआईआर, 5 के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस
डीसी ने बीते शनिवार को सभी राइस मिलरों के साथ बैठक की और सभी राइस मिलरों को एक सप्ताह के भीतर सीएमआर जमा करने के निर्देश दिये । धान अधिप्राप्ति योजना के तहत हैदरनगर, राजहरा एवं पतरा पैक्स के संचालक द्वारा किसानों से क्रय किये गये धान को शत-प्रतिशत राइस मिल में जमा नहीं किए जाने के कारण डीसी के आदेश पर उनके विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है । इसके अलावे 5 पैक्स के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है ।
पांकी में लंबे समय से गायब थी आंगनवाड़ी सेविका, डीसी ने बर्खास्तगी के दिए निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा के दौरान डीसी को बताया गया कि पांकी में एक आंगनवाड़ी सेविका लंबे समय से अनधिकृत रूप से बगैर सूचना दिए अनुपस्थित हैं । इसी तरह पाटन के हिसरा बरवाडीह की सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ठीक से नहीं किया जा रहा है । दोनों ही मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने दोनों आंगनवाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त करने के निर्देश दिये ।
डीलर पर दर्ज हुई प्राथमिकी
हैदरनगर के मोकहर कला के राशन डीलर नागेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर हैदरनगर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया जिसके पश्चात हैदरनगर थाने में नागेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी । यह डीलर मर चुके लोगों को भी लगातार राशन बांट रहे थे । इसके पूर्व भी डीसी पलामू द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एनएफएसए मद में अनियमितता बरतने को लेकर सहायक गोदाम प्रबंधक को निलंबित करने के पश्चात उनसे सोलह लाख एक हजार तीन सौ चौवालीस रुपए की वसूलने की करवाई भी की गई है । इन सभी कार्रवाईयों के अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों को डीसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।