मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में चुनावी जनसभा को पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबंधित किया : पीएम मोदी के भाषण में सब कुछ था : मोहन और वशीकरण से लेकर उच्चाटन तक : अगर नहीं थे तो पलामू के ज्वलंत मुद्दे
-- अरूण कुमार सिंह
पलामू । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मेदिनीनगर चियांकी हवाई अड्डा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी करीब साढ़े दस बजे पहुंचे । उन्होंने सभा को करीब साढ़े 37 मिनट तक संबोधित किया । उनके भाषण में मारण, मोहन, वशीकरण से लेकर उच्चाटन तक थे । हां, यह बात दीगर है कि पलामू की ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं पर उन्होंने बात नहीं की । मोदी को सुनने के लिए उक्त मैदान में करीब हजारों लोग पहुंचे थे । ये लोग पलामू और चतरा संसदीय क्षेत्र से आये थे ।
अपने भाषण के जरिये पीएम मोदी ने लोगों के दिल को छूने की कोशिश की । "गोड़ लागत ही । प्रणाम करत ही ।" के पलमुआ अंदाज में शुरू हुये उनके भाषण में भीड़ को देखकर उत्साह था ।
पीएम के भाषण में 'मोहन'
"ऐसा लग रहा है कि आपने जेएमएम और कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिये । सुबह साढ़े दस बजे इतनी बड़ी रैली करने की हिम्मत मैं नहीं कर सकता था । बहुत बड़ी ताकत दिखाई है आपने ।"
"इतनी बड़ी रैली... आपका यह आशीर्वाद, आपका यह प्यार मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ।"
"2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गयी । आपने अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था । आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है । 500 साल लम्बा अविरल संघर्ष चला अयोध्या में । जो पांच सौ साल तक नहीं हुआ, वह आपके एक वोट से राम मंदिर बन गया ।"
"देश आजाद हुआ, जम्मू कश्मीर में आये दिन खतरे की घंटी बजती रहती थी । बम धमाके, गोला बारूद, काश्मीर से वही सुनाई देता था । आपके वोट की ताकत देखिए, वहां जो 370 की दीवार थी उसे आपके वोट ने गिराकर, जमींदोज करके जमीन में गाड़ दिया । पशुपति से लेकर के तिरुपति तक, नक्सलवाद, आतंकवाद फैला था । यहां की धरती लहू लुहान थी । आपके एक वोट ने इस धरती को लहूलुहान करने वाले आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति दिला दी ।"
"कांग्रेस के समय यहां बम फूटते थे । आतंकवादी गोलियां चलाते थे । निर्दोषों को मौत के घाट उतारते थे और दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी । जितने लेटर जाते थे, पाकिस्तान उससे ज्यादा आतंकी भेजता था । वे बम गोले लेकर देश में खून की होली खेलते थे । आज नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है । सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया । एक वो स्थिति थी जब आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनियांभर में जा जाकर रोती थी । आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जा जाकर रो रहा है । वो दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बने । मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चाहिये । और मजबूत सरकार के लिए फिर एक बार मोदी सरकार ।"
"मुझे पीएम और सीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते करते 25 साल हो गये लेकिन मोदी पर एक भी पैसा के घोटाले का आरोप नहीं लगा । मेरे लिए यहां बैठी मां बहनों की दुआ आशीर्वाद ही काफी है । मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है ।"'
पीएम के भाषण में 'वशीकरण'
"जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार से अपार धन संपदा खड़ी की है । मेरे पास अपनी साइकिल भी नहीं है । न मेरा घर है । साथियों, संपत्ति हो या राजनीति हो, ये सबकुछ अपने अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं । ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़कर जायेंगे । लेकिन मोदी को किसके लिए छोड़कर जाना है ? न कोई आगे है न पीछे । मेरे वारिस तो आप सब ही हैं । आप सबके बच्चे, आपके नाती पोते, यही मेरे वारिस हैं । मेरी इच्छा है कि विरासत में मैं आपको और आपके बच्चों को विकसित भारत देकर जाऊं । ताकि आपको कभी मुसीबत भरी जिंदगी जीने की नौबत न आये । आपका अच्छा जीवन हो । मैंने गरीबी जिया है । गरीब को कितनी तकलीफ होती है, इससे अवगत हूं ।"
पीएम के भाषण में 'उच्चाटन'
"ये कांग्रेस के शाहजादे मोदी की आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं । कांग्रेस के शाहजादे चांदी के चम्मच से खाते रहे । गरीब आदिवासी की झोंपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे । लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया । मोदी के 10 साल के सेवाकाल में 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर निकले । यही मेरी पूंजी है ।"
"कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने पलामू को भी अपने हाल पर छोड़ दिया था । पिछड़ा जिला कहकर पलामू को अपमानित किया जाता था । कोई अफसर यहां आने को तैयार नहीं होते थे । जिन जिलों को वे बैकवर्ड जिला कहकर बर्बाद करके रखा था, उन्हें मैंने आकांक्षी जिला कहा । मैंने यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए देश के सबसे अच्छे अफसरों को पलामू भेजा । आकांक्षी जिला बनने के पहले और बाद में पलामू जिले में आसमान जमीन का अंतर आया है । सौ में से 14 लोगों के पास पक्के घर थे । आज हर परिवार के पास पक्का घर है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप गांव में जायें और किन्हीं का कच्चा घर दिखे तो कागज पत्तर सहित मुझे भेजिए । तीसरे टर्म में मैं जब प्रधानमंत्री बनूंगा तो उन्हें पक्का घर बनाकर दे दूंगा । पहले 100 में 80 परिवार अंधेरे में रहने को विवश थे । आज पलामू के हर घर और हर स्कूल में बिजली है । पलामू के 100 में से 3 पंचायतों में इंटरनेट था, आज हर घर में इंटरनेट है । यह सब मोदी आपके और आपके बच्चों के लिए करता हूं ।"
भाषण के ये अंश जिन्हें आम जनता शीर्षक देगी...
"आज आपको सतर्क करने आया हूं । मोदी यहां रोजगार देना चाहता है, खुशहाली पैदा करना चाहता है, लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपके जायदाद पर है । कांग्रेस ने अपने मेनीफेस्टो में कहा है कि वे आपका एक्सरे करेंगे । आपके घर के कमरा, खेत से लेकर सोना चांदी और मंगलसूत्र तक की जांच करेंगे और उनमें से कुछ हिस्सा छीन लेंगे और उसे अपनी वोट बैंक को दे देंगे । क्या आप ऐसा करने देंगे ? ये आपके पूर्वजों की कमाई हड़प लेना चाहते हैं । कांग्रेस इंडी गठबंधन ने एक और खतरनाक बात कही है । ये एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर, संविधान बदलकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं । जब तक मोदी जिंदा है, आपका आरक्षण छीनकर उनके वोट बैंक वालों को नहीं देने देंगे यह मोदी की गारंटी है । मैं संविधान में किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा । एनडीए ने आदिवासी हितों को हमेशा सर्वोपरि रखा है । 2025 में बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती देश के हर कोने में शान से मनायी जाएगी । 2500 करोड़ रूपये से शुरू किये गये भगवान विरसा जन धन योजना का लाभ आदिवासियों को मिलेगा ।"
प्रधानमंत्री के मंच पर बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी, बालमुकुंद सहाय, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक शशिभूषण मेहता, विधायक भानु प्रताप शाही, एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, बीजेपी विधायक पुष्पा देवी, रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व सांसद घुरन राम और मनोज कुमार, बृजमोहन राम, विनोद सिंह, शिवपूजन मेहता, प्रभात भुईयां आदि मौजूद थे ।