लालजी यादव मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर : पलामू एसपी और डीटीओ तथा एसडीपीओ के अलावा मंत्री के भाई को भी पार्टी बनाया गया
-- अरूण कुमार सिंह
-- 17 जनवरी 2022
पलामू जिले के नावा बाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए उनके भाई संजीव यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से दायर इस जनहित याचिका में पलामू एसपी चंदन सिन्हा, पलामू डीटीओ अनवर हुसैन तथा बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार को पार्टी बनाया गया है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उनके भाई विनय ठाकुर उर्फ बीनू ठाकुर तथा बालू व्यवसाई बीडी प्रसाद तथा अन्य लोगों के नाम भी याचिका में दर्शाया गया है ।
याचिका में संजीव यादव ने कहा है की है कि खनन माफिया के दबाव में लाल जी यादव की हत्या हुई है जिसमें पलामू एसपी चंदन सिन्हा का हाथ है। रूपा तिर्की हत्याकांड का हवाला देते हुए याचिका में खनन माफियाओं का तथा सत्ता में बैठे प्रभावी व्यक्ति के नाम का उल्लेख किया गया है। याचिका में मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा एक खास कांड संख्या का उल्लेख करते हुए लालजी यादव हत्याकांड मामला को दिग्भ्रमित करने का प्रयास बताया गया है । माननीय न्यायालय को इस जनहित याचिका के परिप्रेक्ष्य में कुछ फोन रिकॉर्डिंग और सबूत भी उपलब्ध कराए गए हैं।
अधिवक्ता राजीव कुमार का कहना है कि लालजी यादव हत्याकांड रूपा तिर्की हत्याकांड के जैसा ही है। खनन माफियाओं और सत्ता में बैठे भ्रष्ट लोग अवैध खनन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दबाव बनाकर लाभ कमाना चाहते हैं और जो उनकी बात नहीं मानता उनका हाल रूपा तिर्की और लालजी यादव के जैसा हो जाता है । उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में इस हत्याकांड के सभी आरोपी जरूर पकड़े जाएंगे।