कन्या पूजन के दिन ही कुकर्मी ने 8 वर्षीया बच्ची के साथ किया कुकर्म : खून से लथपथ हुई बच्ची

कन्या पूजन के दिन ही कुकर्मी ने 8 वर्षीया बच्ची के साथ किया कुकर्म : खून से लथपथ हुई बच्ची

कांडी (गढ़वा) । एक ओर जहां पूरा देश आज नवरात्रि के नौंवें दिन कन्याओं का पूजन कर रहा है, वहीं कांडी थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है । शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय कुकर्मी ने एक 8 वर्षीया अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है । इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है ।

पीड़िता की मां का कहना है कि हर रोज की तरह आज भी उसकी बेटी बकरियों को चरने के लिए बांधने गयी थी । उसी के गांव का आरोपी उसी वक्त वहां पहुंचा और झाड़ी में बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म किया । दुष्कर्म के बाद बच्ची खून से लथपथ और अचेत हो गयी । 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ बच्ची और उसकी मां को लेकर इलाज के लिए चली गयी है । घटना स्थल पर बिखरा खून कुकर्मी के कुकर्म की गवाही दे रहा है । थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम के नेतृत्व में कांडी पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।