अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी को टांगी से काटकर मार डाला और फिर खुद भी जहर खाकर दे दी जान

अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी को टांगी से काटकर मार डाला और फिर खुद भी जहर खाकर दे दी जान

हरिहरगंज/पलामू । जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभंडी गांव के धवतर टोला निवासी 36 वर्षीय उपेंद्र राम ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

घटना बुधवार देर रात 11 बजे की बताई जा रही है। गुरूवार की अहले सुबह ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही पीपरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दी। इस मामले में पूछे जाने पर पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि सविता देवी की हत्या हुई है । जबकि उपेंद्र राम की मौत किसी जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त टांगी या कुल्हाड़ी अभी बरामद नही हुआ है।

मृतक के बड़ा लड़का 14 वर्षीय हंसराज और छोटा 12 वर्षीय ऋतु राज दो पुत्र हैं। ऋतु राज ने बताया कि रात को रोटी सब्जी बना था। खाना खाकर दोनों भाई और सभी परिवार सो गए थे। इस दौरान घटना कब हुई नही जाने। उसने बताया कि मां बागवानी में मजदूरी का काम करती थी। जिस पर पिता जी किसी से अवैध संबंध होने की बात कह झगड़ा करते रहते थे।

उधर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लड़के गुरुवार की अहले सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए थे। इस दौरान घर से करीब 300 मीटर दूर उपेंद्र राम को दर्द से कराहते खेत में अस्त व्यस्त पड़ा देख गांव बालों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने उसे घर लाया फिर उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के पत्नी का शव भी घर के बगल में ही खेत से बरामद किया गया।  मौके पर बसपा नेता प्रमोद रवि,पिंटू सिंह,सूरजमल राम, राजेंद्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।