विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पर्यावरणविद् और मुखिया ने पौधरोपण कर कटहल बगान का किया शुभारंभ

छतरपुर, पलामू । विश्व प्रकृति दिवस पर विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी सह मुखिया पूनम जायसवाल एवं प्रकृति प्रेमियों के साथ दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद कौशल नगर में करीब डेढ़ एकड़ अपनी निजी जमीन पर पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों के साथ कटहल का पौधा लगाकर कटहल बगान का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति से केवल लेना नहीं देना भी सीखें ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने जन्मभूमि पर 1967 में 7.72 एकड़ पर, 2001 में कुटिया पर 27 एकड़ पर, 2015 में कौशल नगर में 2 एकड़ में पार्क और आज कौशल नगर में 1.5 एकड़ में कटहल बगीचा लगा कर प्रकृति संरक्षण दिवस को यादगार बनाया है। इस दौरान डॉ कौशल, मुखिया पूनम जायसवाल, उप मुखिया नगीना खातून और महजन यादव ने संयुक्त रूप से प्रकृति की पूजा अर्चना करने के उपरांत नारियल फोड़कर ग्रामीणों के साथ वृक्षों पर रक्षाबंधन किया ।
प्रकृति पूजा में खोढी मुखिया पूरन यादव, पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, मनोज यादव, सुचित कुमार जायसवाल, जुबेर अंसारी, जगदीश यादव, गुलाम गौस, योगेश्वर यादव, विनोद सिंह, चंद्रेश सिंह,बाबूराम, शिवनाथ राम, अवधेश राम, विनोद यादव, अखिलेश पासवान, धर्मदेव यादव, कोमल यादव, ईश्वर यादव, लक्ष्मण राम, बालेश्वर यादव, लखन यादव, संतोष यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।