महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ में 30 लोगों के मरने की हुई आधिकारिक पुष्टि : 60 घायल

महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ में 30 लोगों के मरने की हुई आधिकारिक पुष्टि : 60 घायल

प्रयागराज । महाकुंभ में संगम तट पर हुये भगदड़ में मरने और घायल होने वाले श्रद्धालुओं की बावत DIG वैभव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं । 30 लोगों की मौत हुई है ।

डीआईजी ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना, इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए ।‌इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया । कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, इसमें 30 लोगों की मौत हो गई । डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया, महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी । इसमें 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है । मृतकों में 25 की पहचान कर ली गई है । इसमें चार लोग कर्नाटक के और एक श्रद्धालु गुजरात का रहने वाला था । अन्य 5 की पहचान की जा रही है । डीआईजी ने साथ ही ये भी बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था । हादसे में घायल हुए लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया गया है ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा -

महाकुंभ भगदड़ पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "संगम तट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हदासा हुआ। जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए है...इस घटना में करीब 30 लोगों की मौत हुई है और 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है शेष घायलों को उनके परिवार के लोग लेकर चले गए हैं। घटना दुखद है उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।" उन्होंने आगे कहा - ''बहुत ही सुगमता के साथ इसके बाद स्नान हुआ है । पूज्य शंकराचार्य, आचार्य महामंडलेश्वर और सभी अखाड़ों ने इसमें सहयोग किया है । हादसे की तह में जाने की जरूरत है । इसलिए सरकार ने तय किया है कि हम इसकी एक ज्यूडिशियल जांच भी करेंगे..।"

महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं । न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा । इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे ।

करीब 7 करोड़ लोगों ने मौनी अमावस्या को लगाई संगम में डुबकी, सोनभद्र बॉर्डर सील

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मौनी अमावस्या के अवसर पर शाम 6 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 6.99 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई । मेला शुरू होने से अब तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं । प्रयागराज के संगम नोज पर मची भगदड़ के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है । जिला प्रशासन ने सोनभद्र का बार्डर सील कर दिया है । बता दें कि सोनभद्र से चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की सीमाएं लगती हैं । इन चारों राज्यों से किसी भी प्रकार के वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा लगा दिया गया है । रोडवेज की बसें भी प्रयागराज में नहीं जाएंगी ।