अब आईपीएस अनुराग गुप्ता ही होंगे झारखंड के नियमित डीजीपी

अब आईपीएस अनुराग गुप्ता ही होंगे झारखंड के नियमित डीजीपी

रांची । सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद पर नियमित नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है । उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी । उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2024 से दो साल के लिए होगा । शीघ्र ही गृह विभाग इस आशय की अधिसूचना जारी कर सकती है ।

श्री गुप्ता अभी झारखंड के प्रभारी डीजीपी हैं । साथ ही वह सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं और वह एसीबी के डीजी पद के अतिरिक्त प्रभार में हैं । साल 2022 में सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी थी । प्रोन्नति मिलने के बाद वह डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित रहे । 26 जुलाई 2024 को सरकार ने उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया था ।