बिहार में नौंवीं बार : नीतीशे कुमार : जानें और किन किन मंत्रियों ने ली शपथ : नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद किन-किनने दी तीखी प्रतिक्रिया
अपना हिन्दुस्तान न्यूज डेस्क ।
नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं । रविवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ दिलायी। नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल कर लिया है। वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल ने नीतीश कुमार समेत 9 लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। नीतीश कुमार के अलावा जिन दो चेहरों को बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम का पद मिला है उनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं। नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ने शपथ ली। इसके अलावा विजय चौधरी, श्रवण कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, विजेंद्र यादव, सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पशुपति पारस, जीतन राम मांझी समेत एनडीए घटक दल के सभी नेता मौजूद रहे ।
नौंवीं बार... नीतीशे कुमार...
करीब 24 साल के राजनैतिक कैरियर में नीतीश कुमार आठ बार बिहार के सीएम बने । सीएम बनने से पहले वे बिहार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री थे। नीतीश कुमार पहली बार 3 मार्च 2000 को, दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को, तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को, चौथी बार 22 फरवरी 2015 को, पांचवीं बार 20 नवंबर 2015 को, छठी बार 27 जुलाई 2017 को, सातवीं बार 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे ।
मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने यह कहा
नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जहां थे, वहीं आ गए हैं। अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल ही नहीं है। सब दिन के लिए अब हम एकसाथ रहेंगे, जैसे पहले थे। आज कुछ लोगों का हो गया। हमारे अलावा आठ लोगों का (शपथ ग्रहण) हो गया है। अब बाकी जो बचेंगे, उनका भी जल्द ही हो जाएगा। आज तीनों पार्टी का और एक निर्दलीय का (शपथ ग्रहण) किया गया है। अभी दो चीज हम बता देना चाहते हैं। एक सम्राट चौधरी और दूसरा विजय कुमार सिन्हा, इन दोनों को हम उप मुख्यमंत्री के रूप में मान्यता दे दिए हैं।
पीएम मोदी ने बिहार के नए मंत्रिमंडल को दी बधाई
पीएम मोदी ने बिहार के नए मंत्रिमंडल को दी बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा कि, 'बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी । नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई । मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी ।
तेजस्वी ने कहा - खेल अभी बाकी है... शुरू उन्होंने किया है, खतम हम करेंगे...
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल अभी बाकी है । मैं जो कहता हूं करता हूं। शुरू उन्होंने किया है, खत्म हम करेंगे। तेजस्वी ने दावा किया है कि जनता दल 2024 में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि जनता हमारे साथ है, हमारा साथ देगी। हम बीजेपी को भी घन्यवाद देते हैं कि जेडीयू को अपने साथ ले लिया।
अखिलेश ने कहा : भावी प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री तक सीमित कर दिया...
नीतीश प्रकरण पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है। अखिलेश ने कहा कि ये भाजपा का फोटोलोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है... जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया। भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार काहर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए ।
नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित किया जाए : तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर दो पोस्ट के माध्यम से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में नीतीश कुमार के 17 साल के शासन पर राजद के 17 महीने के शसान को भारी बताया है। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य पोस्ट में नीतीश कुमार को पलटिस कुमार बताते हुए उनकी तुलना गिरगिट से कर दी है। यहां तक कि इसके साथ उन्होंने 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित किए जाने की बात भी कह डाली है। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंनेसोशल मीडिया पर परी कविता ही लिख दी थी।
पूर्व मंत्री ने कहा - भाजपा-आरएसएस के भेदिया हैं नीतीश कुमार
बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा-आरएसएस के भेदिया हैं, जो महागठबंधन में भेद जानने के लिए ही उसमें शामिल हुए थे। एक बार फिर पल्टूराम ने बिहार के 14 करोड़ जनता को धोखा देते हुए उन्हें छला है। ये जो कुछ कर लें इन्हें विश्वास मत नहीं मिलेगा। सुरेश पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को पलटी मारने के लिए यदि पद्मश्री मिलता है तो वो मिलना चाहिए। ये रिकॉर्ड छठवी-सांतवी बार पल्टी मारने वाले नेता हैं । इन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है । वर्ष 2025 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी ।
प्रशांत किशोर ने कहा : मोदी-शाह वगैरह भी हैं पलटूराम
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं या पलटूराम नेताओं के सरदार हैं ये तो जनता पहले से जानती है। आज की घटना ने दिखाया है कि राज्य में जितने दल हैं वो सब पलटूराम हैं। आज यह भी तय हो गय कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा वाले भी उतने ही पलटूराम है, जो दो-चार महीने पहले कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद है | ये पूरी पलटूमार राजनीतिक व्यवस्था इसलिए है, जो भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कल तक नीतीश कुमार को गाली दे रहे थे, आज से उन्हें सुशासन की प्रतिमूर्ति बताने लगेंगे। ये पलटूमार व्यवस्था इसलिए है कि जो राजद कल तक नीतीश को भविष्य का नेता बता रही थी, वो आज शाम होते-होते उन्हें गाली देने लगेंगे। इनको शराबबंदी में माफियागिरी दिखने लगेगी। बिहार में भ्रष्टाचार दिखने लगेगा। अभी सुबह तक नहीं दिख रहा था ।