नक्सल विरोधी अभियान के तहत नौ किलो का आईईडी बम एवं हथियार बरामद

पलामू । नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुधिया के जंगली पहाड़ी क्षेत्र से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (8-9 कि.ग्रा.) एवं एक देशी कट्टा बरामद किया है । सुरक्षा की दृष्टि से आज दिनांक 01.02.2025 को बम निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया गया।
इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के शीर्ष नक्सली नेता नितेश यादव उर्फ ईरफान उर्फ किरानी (रिजनल कमांडर, ₹15 लाख का इनामी, निवासी: तरवाडीह, थाना-डुमरिया, जिला-गया, बिहार) तथा संजय यादव उर्फ गोदराय यादव (जोनल कमांडर, ₹10 लाख का इनामी, निवासी: देवगन, थाना-छतरपुर, जिला-पलामू) और इम्तियाज अंसारी उर्फ ठेगन मियां (निवासी: भवरी, थाना-मोहम्मदगंज, जिला-पलामू) अपने दस्ता सदस्यों के साथ महुदंड एवं हुसैनाबाद क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील थे। प्राप्त सूचना के आलोक में पलामू पुलिस द्वारा व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह (भा.पु.से.) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद श्री मो. याकुब (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में किया गया। अभियान में झारखंड जगुआर (एसॉल्ट ग्रुप-34), जैप-08 "एच" कंपनी, आईआरबी-10 "डी" कंपनी एवं डीएपी सैट-25, 30, 32, 34 टीमों को मिलाकर चार टीमें गठित की गईं।
अभियान के दौरान दिनांक 30.01.2025 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुधिया के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (8-9 कि.ग्रा.) एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया।