25 लाख की इनामी नक्सली जया की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
रांची । रिम्स में इलाज करा रही नक्सली जया मांझी की मौत हो गई है। वह गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी । कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल गया था । जया 25 लाख की इनामी नक्सली थी और संगठन में महिला विंग का काम देखती थी ।
जया एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी थी । पुलिस ने उसे 16 जुलाई 2024 को धनबाद के एक अस्पताल में इलाज कराते हुए गिरफ्तार किया था । कैंसर डिटेक्ट होने के बाद जया को ओंकोलॉजी वार्ड में शिफ्ट किया गया था । चिकित्सकों ने उसका इलाज बड़े अस्पतालों में कराने की अनुसंशा की थी ।